संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। महिला कॉंग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व मे घोरावल विधानसभा के बऊआर गाव मे महिला कॉंग्रेस की सदस्यता कराया गया, इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने महिला कॉंग्रेस की सदस्यता ली, इस दौरान महिलाओ ने अपनी अपनी समस्याएं भी बताई। इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की महिलाएं , महिला कॉंग्रेस की सदस्यता के लिए काफी उत्साहित है, और भारी संख्या मे महिलाएं जुड़ रही है, महिलाएं कॉंग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है। बीजेपी सरकार मे महिलाएं सुरक्षित नहीं है, जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहाँ वहाँ महिलाओं पर लगातार अपराध बढ़ रहा है,बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है, ऐसे मे महिलाओं को संगठित करने की मुहिम चलाई जा रही है आने वाले दिनों मे महिलाएं बीजेपी की सूपड़ा साफ करने मे मिल की पत्थर साबित होगी l श्रीमती चौबे ने कहा की बीजेपी सरकार मे महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, किसानों की समस्याओं पर सरकार मौन है किसानों का कर्ज़ माफ न होने से किसान हताश और लाचार है ,जब की उद्योग पतियों का कर्ज़ सरकार आसानी से माफ कर रही है उक्त मौके पर तेतरी देवी, ममता, रीता, संजू, सुशीला, पार्वती,जामिला बेगम, अनामिका, शान्ति, मुन्नी, सहित सैकड़ों महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की l