मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर नेपानगर तहसील के समीप स्थित सागफाटा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही सेना की एक स्पेशल ट्रेन के सामने धमाके की आवाज सुनाई देने का मामला सामने आया है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर नेपानगर तहसील के समीप स्थित सागफाटा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही सेना की एक स्पेशल ट्रेन के सामने धमाके की आवाज सुनाई देने का मामला सामने आया है। विस्फोटक की आवाज सुनकर चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। घटना की सूचना नजदीकी स्टेशन मास्टर को भी दी गई, लेकिन मामले का पता तब चला जब जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची। मामला रेलवे ओर सेना से जुड़ा होने के चलते अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को कश्मीर से कर्नाटक जाने वाली ट्रेन जब नेपानगर के सागफाटा के पास पहुंची तो रेलगाड़ी के नीचे विस्फोट की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेन सेना के जवानों को लेकर जा रही थी। विस्फोट की आवाज सुनाई देने के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोककर मौके का मुआयना किया और इस घटना की जानकारी नजदीक के स्टेशन मास्टर को दी। हालांकि ट्रेन में किसी तरह का खतरा नजर नहीं आने पर उसे रवाना कर दिया गया। ट्रेन चालक ने इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट भुसावल जंक्शन पर दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हुईं और खंडवा रेलवे पुलिस के साथ ही रेलवे का सतर्कता विभाग और स्थानीय मप्र पुलिस एवं एटीएस इस मामले की जांच में जुट गई।
साजिश या शरारत
खंडवा रेलवे सुरक्षा बल के अंतर्गत आने वाले बुरहानपुर जिले के सागफाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक सेना के जवानों की एक स्पेशल ट्रेन के साथ हुई इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि क्या इस घटना के पीछे कोई साजिश है या शरारत। मामला बुधवार का है, लेकिन अब इसकी जानकारी मिलते ही जांच ऐजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल अंर्तगत आने वाले सागफाटा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर कुछ अज्ञात लोगों ने खंबा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच कुछ विस्फोटक लगा दिए थे। इस दौरान जैसे ही सेना की ट्रेन गुजरी तो धमाके की आवाज सुनकर ट्रेन का चालक दल सचेत हुआ। उन्होंने ट्रेन को सागफाटा से कुछ दूरी पर रोक कर वहां मौजूद सागफटा स्टेशन मास्टर को मेमो दिया। इसके बाद करीब 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन भुसावल की ओर रवाना हो गई। भुसावल पहुंचकर इस घटना की शिकायत स्टेशन मास्टर को की गई ।
सुरक्षा के चलते नहीं बोल रहे अधिकारी
घटना के बाद अब पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा, नेपानगर एसडीओपी, नेपानगर थाना प्रभारी सहित रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजेंसियों के अधिकारी भी इस मामले की जांच करने पहुंचे हैं। खबर है कि इस मामले से जुड़े कुछ संदिग्धों को भी पुलिस ने राउंड अप किया है। हालांकि यह पूरा मामला गंभीर होने के साथ साथ सेना से जुड़ा होने के चलते सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इस मामले को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। किसी भी अधिकारी के द्वारा इस पर कुछ भी बोलने या जानकारी देने से बचा जा रहा है।
जांच टीम को कुछ सुराग मिले
नेपानगर के सागफाटा के पास जांच टीम को कुछ सुराग मिले हैं। इसमें पटाखानुमा दिखने वाली वस्तु मिली है। इस वस्तु को देखकर अभी जांच एजेंसियां किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। माना जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले गैंगमैन या ट्रैकमैन को रेल दुर्घटना रोकने के लिए इस तरह के पटाखे दिए जाते हैं जो अप्रिय स्थिति में छोड़कर ट्रेन को रोकने में सहायक होते हैं। सवाल यह है कि क्या यह वही पटाखा है जो रेलवे कर्मचारियों को दिया जाता है या कोई अन्य विस्फोटक। इस मामले में रेलवे के दो कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।