तरकुलवा (देवरिया) में छात्राएं कोचिंग से लौटते समय युवकों द्वारा छेड़खानी का शिकार हुईं। ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ा और उनकी धुनाई की। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की और उनकी बाइक सीज कर दी।…
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोचिंग पढ़कर वापस घर लौट रही छात्राओं से छेड़खानी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को बाइक समेत थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उनकी गाड़ी सीज कर शांति भंग में चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की कुछ छात्राएं अपने चौराहे के समीप कोचिंग से पढ़ाई करके शुक्रवार की देर शाम वापस घर लौट रही थी। रास्ते में दो बाइक सवार युवक सुनसान जगह देख अश्लील हरकत करने लगे। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने उनकी हरकत देखकर दोनों को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाइक सहित थाने उठा लाई। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों की बाइक को सीज कर शांति भंग में चालान कर दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि दोनों युवक अश्लील हरकत कर रहे थे। दोनों की बाइक सीज कर शांति भंग में चालान कर दिया गया है।