देवरिया जिले में चोर के शोर के बीच दो साधुओं की पिटाई की गई। साधु बिहार से यूपी में आए थे, लेकिन देर रात गांव में उन्हें चोर समझकर पीट दिया गया। पुलिस ने उन्हें बचाया और उनकी पहचान की पुष्टि के बाद…
लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले में चोर के शोर के बीच निर्दोष लोगों की पिटाई की लगातार खबरें सामने आ रहीं हैं। बीती रात दो साधु मेहरौना पुल के रास्ते सूर्यास्त के बाद बिहार से यूपी में प्रवेश किए। मेहरौना चौकी के सिपाहियों ने उन्हें मना किया कि शाम हो गई है किसी अनजान गांव में न जाएं। दोनों ने कहा कि वे पुजारी हैं और अक्सर गांव में जाते-आते रहते हैं। देर शाम गांव में उन्हें देखकर कुछ युवक चोर चोर का शोर करते उन्हें पीटने लगे। भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उनसे आधार कार्ड मांगा तो दोनों की पहचान बिहार के एक गांव के निवासी के रूप में हुई। पुलिस ग्रामीणों की चंगुल से उन्हें छुड़ा कर बिहार में वापस भेजवा दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि इस मामले में किसी ने थाने पर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।