नई दिल्ली. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज को 1 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार जारी है. बहुत पहले ही ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. अब ये मूवी 600 करोड़ क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है. चलिए आपको बताते हैं कि पिछले 37 दिनों में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ पांचवें हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने 37वें दिन यानी छठवें शुक्रवार को देशभर में 5.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह ‘स्त्री 2’ देशभर में अब तक 595.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. 600 करोड़ क्लब से फिल्म इंचभर दूर है. आज यानी शनिवार को फिल्म इस क्लब में अपनी दमदार एंट्री मार सकती है.