सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी टाटा नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़
सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी टाटा नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव में एक मकान के अंदर यह कारोबार हो रहा था। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव के चौराहे पर स्थित एक मकान में फर्जी फैक्ट्री बनाकर टाटा नमक की पैकिंग की जा रही थी। फैक्ट्री में काफी दिनों से कम दाम में नमक मंगाकर टाटा कपनी का लोगो लगा कर प्लास्टिक के थैले में टाटा कम्पनी नाम से भर कर दुकानों पर भेजा जाता था। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ व कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया। मिली जानकारी के अनुसार मौके से फर्जी टाटा कम्पनी के नाम से फर्जी व कम मूल्य के बनने वाले नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।
यहां से काफी मात्रा में लोगो, प्लास्टिक, रैपर, टाटा नमक के पैकेटों के अलावा मशीनों को बरामद कर एक महिला को भी हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। सीओ दीपक शुक्ल ने बताया कि एक टाटा नमक की हूबहू फर्जी रैपर, नमक, पैकिंग के समान समेत मशीन बरामद कर मामले की जांच की जा रही हैं।