देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओपीडी में शुक्रवार
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओपीडी में शुक्रवार को कंप्यूटराइज्ड प्रिस्क्रिप्शन सुविधा का ट्रायल किया गया। इसमें रोगी को कंप्यूटर से पर्ची पर प्रिस्क्रिप्शन लिखकर जारी किया गया। इस सुविधा के शुरू होने पर रोगियों को कतार में खड़े होने से मुक्ति मिल जाएगी।
मेडिकल कॉलेज की पलमोनरी मेडिसिन की ओपीडी में दिखाने के लिए एक महिला रोगी ने पंजीकरण काउंटर से अपनी पर्ची बनवाई। यह पर्ची स्वत: एचएमआईएस पोर्टल के माध्यम से कक्ष संख्या 5 में पलमोनरी मेडिसिन की ओपीडी में लगे कंप्यूटर पर प्रदर्शित होने लगी। रोगी जैसे ही ओपीडी में पहुंची डॉ. अनुराग शुक्ल ने नाम पूछा और कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रही पर्ची को ओपन कर लिया। उन्होंने रोगी से रोग का पूरा विवरण जाना। इसका परीक्षण किया और कंप्यूटर स्क्रीन पर ही पूरा प्रिस्क्रिप्शन लिख दिया।
इसका प्रिंटआउट निकाल कर उन्होंने रोगी को देकर दवा काउंटर पर भेज दिया। एचएमआईएस के नोडल अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि औषधि काउंटर पर कंप्यूटर लगने के बाद रोगी का प्रिसक्रिप्शन स्वत: वहां पहुंच जाएगा। अपनी बारी आने पर रोगी दवा ले सकेगा। प्रिस्क्रिप्शन में जांच लिखी होगी तो यही सुविधा उसे पैथोलॉजी काउंटर पर भी मिलेगी। इससे रोगियों को ओपीडी हो या औषधि काउंटर या पैथोलॉजी कहीं भी कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
ट्रायल के समय जेआर डॉ. सुमित, डॉ. ज्योति सिंह, एचएमआईएस इंजीनियर अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे।