संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय सैनिक बन्धु की बैठक की गयी, बैठक में आए पूर्व सैनिकों की समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुने, इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/सदस्य सचिव कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) ने बताया कि पूर्व सैनिकों की भूमि विवाद से सम्बन्धित कुछ समस्याएं हैं, जनपद सोनभद्र में खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए सचल जाॅच दल में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारी के तैनाती के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया जाये एवं विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों से सम्बन्धित जो भी समस्याएं बैठक में रखी गयी है, उसका निराकरण सम्बन्धित अधिकारी नियमानुसार करना सुनिश्चित करेंगें, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ ही जनपद के वर्तमान में भी जो सैनिक अन्य प्रान्तों में तैनात है, उनकी समस्याओं से सम्बन्धित पत्रावलियों को संरक्षित करते हुए उनका भी निस्तारण नियमानुसार किया जाये, सैनिकों के समस्याओं का निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराया जाये, पूर्व सैनिकों का पंजीकरण सैनिक कल्याण निगम में किया जाये, जिससे कि किसी विभाग को पूर्व सैनिकों की रोजगार हेतु आवश्यकता हो, तो वह सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/सदस्य सचिव कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) ने प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना वर्ष-2024-25 के आवेदन पत्रों के प्रेषण/पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सैनिक कल्याण निगम द्वारा पूर्व सैनिको को रोजगार के अवसर के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, सी0ओ0 सदर संजीव कटियार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित पूर्व सैनिकगण उपस्थित रहें।