देवरिया में एक ट्रक चालक ने अलीगढ़ से लाए गए अंग्रेजी शराब में से 27 पेटी चोरी कर ली। शराब के थोक गोदाम पर गिनती में कमी पाई गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तिरपाल की सिलाई से साबित हुआ…
देवरिया, निज संवाददाता। एक ट्रक चालक ने डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब चोरी कर लिया है। वह अलीगढ़ से एक ट्रक अंग्रेजी शराब लोड कर देवरिया आ रहा था। सोंदा स्थित शराब के थोक गोदाम पर उतारने के दौरान गिनती में 27 पेटी शराब कम मिला। सदर तहसील के आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। 11 सितंबर को हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अलाबलपुर निवासी वारिस पुत्र दिलशेर एक ट्रक अंग्रेजी शराब अलीगढ़ से देवरिया को लेकर चला। शराब को शहर के सोंदा स्थित एफएल-2 अनुज्ञापी रमेश जायसवाल के गोदाम में पहुंचाना था। चालक शराब लदा ट्रक लेकर 14 सितंबर को सोंदा स्थित गोदाम पर पहुंचा। ट्रक से उतारकर शराब की गिनती की गयी। इसमें 27 पेटी आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की शराब कम पायी गयी। इसके बारे में ट्रक चालक वारिस से पूछताछ करने पर वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। ट्रक की जांच में देखा गया कि ट्रक पर शराब लोड के बाद जिस तिरपाल से उसे ढ़का गया था उसकी हाथ से सिलाई की गयी है। इससे साबित हुआ कि चालक द्वारा तिरपाल काटकर शराब की चोरी की गयी है। चोरी की घटना को छिपाने को उसने स्वयं सिलाई की है। पूछताछ में भी उसने बताया कि तिरपाल की सिलाई खुद उसने की है। इससे स्पष्ट हो गया कि 27 पेटी आफिसर्स च्वाइस टेट्रा पैक की उसके द्वारा चोरी की गयी है। जिसका बाजार मूल्य 1,55,520 रूपये है। इस मामले में सदर तहसील के आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने धारा-303(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।