चासनाला झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने 43 लाख की लागत से 2.5 किलो मीटर मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि अंधेरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं, जिससे महिलाओं को भी…
चासनाला झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को 43 लाख की लागत से धनबाद नगर निगम के अंतर्गत डिनोबिली मोड़ से भौरा स्टेशन रेलवे फाटक तक जाने वाली 2.5 किलो मीटर मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट का विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़ शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि यहां के स्कूल प्रबंधन व आम जनता काफी दिनों से सड़को पर अंधेरा रहने से जूझ रहे थे। अंधेरे के कारण आये दिनों सड़क दुर्घटना हो रही थी और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। शाम के समय महिलाओं को अंधेरे के कारण काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था जिससे उन्हें निजात मिलेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, केडी पाण्डेय, अविषेक सिंह, सोनू गोराई, सुमित सुपकार, महिपाल सिंह आदि थे।