बुधवार को वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पलट गई, जिससे मथुरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक ठप हो गया। ट्रैक को ठीक करने का कार्य जारी है, जबकि केवल चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अन्य…
वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मालगाड़ी पलटने के बाद मथुरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक अब भी ठप पड़ा है। वहां पर ट्रैक को सुचारू करने के लिए कार्य चल रहा है। मात्र चौथी लाइन से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को शाम 07:54 बजे वृंदावन रोड से करीब 800 मीटर आगे मालगाड़ी पलट गयी थी। जिसके कारण रेल यातायात ठप है। गुरुवार को भी अप-डाउन और थर्ड रेल लाइन पर यातायात ठप रहा। ये तीनों लाइन अभी तक सही नहीं हो सकी हैं। इन पर मालगाड़ी के डिब्बे पड़े हैं, कोयला बिखरा पड़़ा है, खंभे और ओएचई टूटी हुई है। यहां पर बड़ी-बड़ी क्रेन मंगाकर डिब्बों को उठाने का कार्य चल रहा। एक बड़ी क्रेन कानपुर से मंगायी गई है, जो डिब्बों को हटा रही है।