संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
___ आत्मनिर्भर भारत आज की
जरूरत _ तीरथ राज।
सोनभद्र। ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज देउराराजा पसही के सभागार में स्वावलंबी भारत अभियान सोनभद्र उतर प्रदेश के तत्वाधान में गुरुवार को छात्र छात्राओं को स्वरोजगार के लिए टिप्स दिए गए । उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के तहत मुख्य अतिथि संत कीनाराम पीजी कालेज , कैमूर पीठ लोढ़ी के प्राचार्य डा गोपाल सिंह ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए उदाहरण दे कर प्रोत्साहित किए लगातार तीन बार विधायक रहे तीरथ राज सिंह ने युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए उत्साहित किया सम्मेलन की अध्यक्षता विमलेश कुमार त्रिपाठी ने करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। पीजी कालेज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर डॉक्टर गोपाल सिंह और पूर्व विधायक तीरथ राज जी का महाविद्यालय परिवार की ओर से
सारस्वत सम्मान किया। सबसे पहले मां सरस्वती के के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर वीणा वादिनी का स्मरण किया गया सम्मेलन में प्रा0 ध्यापक राजेश कुमार द्विवेदी , मृत्युंजय पाठक , विनय प्रजापति, गीता देवी मौर्य , कार्यालय अधीक्षक विनीत पाण्डेय समेत महाविद्यालय परिवार के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी , बी काम , बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।सम्मेलन के सूत्रधार पत्रकार भोलानाथ मिश्र थे। सम्मेलन अपने उद्देश्य में सफल रहा। डॉक्टर गोपाल सिंह के प्रेरक प्रभावी और रोचक उद्बोधन से छात्र छात्राएं उत्साहित होकर तालियां बजा रहे थे।