लार के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक हुई। बिजली विभाग ने कहा कि लार में 30 वर्षों तक तार टूटने की समस्या खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि के बारे में भी जानकारी दी…
लार, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड लार के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक प्रमुख अनुभा सिंह की अध्यक्षता में हुई। बिजली विभाग के अवर अभियंता गोरख गुप्ता ने कहा कि लार में अब 30 वर्षों तक तार टूटने की समस्या से निजात मिल जाएगी इस लिए कि तार बदल दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी ने सभी प्रधानों से अपने गांव के पात्र लोगों की सूची ब्लाक पर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने स्वयं सहायता समूह, मनरेगा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एडीओएजी मृत्युंजय मौर्या ने कहा कि 29 हजार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की क़िस्त प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए जाती है। उन्होंने कृषि विभाग से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने छात्र वृति योजना की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ डी एन दुबे ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एडीओ पंचायत सुनील सिंह ने पंचायत विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष आशनारायन सिंह, वरिष्ठ क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजित यादव, उमेश यादव, मनू सिंह, मानसिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा सहित कई विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।