प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 10 लाख लाभार्थियों को पहली किश्त के रूप में 40,000 रुपये का भुगतान किया। जिले में 108 लाभार्थियों को आवास…
देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत एक क्लिक से 10 लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया। वहीं जिले में योजना के तहत 108 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया। जिले के समस्त विकास खण्डों में उड़ीसा से प्रसारित हो रहे प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस दौरान प्रथम किश्त के रूप में लाभार्थियों को चालीस हजार रुपए हस्तांतरण किया गया। साथ ही आवास पूर्ण करा चुके लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण भी किया गया। योजना का क्रियान्वयन मिशन 100 दिन के तहत किया जा रहा है। इस दौरान प्रतीक्षा सूची 2018 में छूटे हुए परिवारों के सर्वेक्षण के लिए आवास प्लस एप को भी लांच किया गया। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद के सभी 16 विकास खण्डों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत जिले में स्वीकृत 108 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं गत वर्ष के पूर्ण हुए लगभग 335 आवास के लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया। विकास खण्ड भलुअनी में विधायक बरहज के साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए ने भाग लिया। बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चाबी का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि हर गरीब को पक्के घर की सुविधा दिये जाने हेतु सरकार दृढ संकल्पित है। परियोजना निदेशक ने कहा कि सरकार लाभार्थियों को केवल एक आवास ही उपलब्ध नहीं कराती, इसके माध्यम से उनके जीवन को उन्नति की दिशा में अग्रसर करने का प्रयास भी करती है।