भाटपाररानी (देवरिया) में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला मुन्नी खातून की मौत हो गई। 25 वर्षीय सरफुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना बनकटा थाना क्षेत्र…
भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर बनकटा थाना क्षेत्र के भठवा पांडेय गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। खामपार थाना क्षेत्र के मिस्कारचक चक निवासी सरफ़ुद्दीन (25) व मुन्नी खातून (45) स्व. मुस्तफा बुधवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में बनकटा थाना क्षेत्र के भठवा पांडेय गांव के समीप पहुचे थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़फड़ाने लगे। आनन फानन में ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने मुन्नी खातून को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया है।