MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सितंबर महीने में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 सितंबर से एमपी के कई शहरों में बारिश पर पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी है।
मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो अधिकांश जिलों में अगले दो से तीन दिनों में बारिश से राहत मिलनी उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एक स्ट्रांग सिस्टम जो ऐक्टिव हुआ था वह प्रदेश के ऊपर से शिफ्ट हो गया है।
ऐसे में लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, एक नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से हल्की से मध्य बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि एमपी के कई शहरों में पिछले तीन से चार दिनों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहा था।
यह है मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने 18 सितंबर को शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर आदि जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौन सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर, छिंदवाड़ा, नीमच, मंदसौर, सिवनी आदि जिलों में बारिश से राहत मिलेगी।
मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो इन जिलों में मौसम साफ रहने के साथ ही तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में नदियों के पास रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
बारिश से जनजीवन हुआ था प्रभावित
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन से चार दिनों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहा था। भरी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ा था। भारी बारिश के बाद नदियों के उफान पर आने से पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया था।
जबकि, बरसाती पानी के दुकानों और घरों के अंदर घुसने से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। शहरों में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या से भी रूबरू हुए थे।