मध्य प्रदेश के शहडोल में एक लापता युवक की लाश मिलने पर जमकर बवाल हुआ। 3 दिन से गायब युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों के साथ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दुकान और वाहन में आग लगा दी।
मध्य प्रदेश के शहडोल में एक लापता युवक की लाश मिलने पर जमकर बवाल हुआ। 3 दिन से गायब युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों के साथ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दुकान और वाहन में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ तहसीलदार और एडीएम भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खुलवाया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया।
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा में रहने वाले राकेश दास पनिका 14 सितंबर से घर से लापता था। गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी गई थी। इस दौरान परिजन ने पुलिस के सामने कुछ युवकों पर राकेश के गायब होने में हाथ होने की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 3 दिन बाद मंगलवार को युवक का शव मिला। शव पर कई जगह चोटों के निशान थे। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने ईंट भट्ठा में कबाड़ का कारोबार करने वाले शिव नाम के व्यक्ति की कबाड़ दुकान में आग लगा दी। रास्ते से जा रहे एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि 14 सितंबर की रात राकेश ईंट भट्ठा के पास चाय पीने गया था। इन दौरान वहां युवराज साहू, सूरज चौधरी, हेमलाल चौधरी, मुरली चौधरी, कृष्णा यादव और गुलाब चौधरी में कहा-सुनी हुई। इसके बाद सभी लौट आए। राकेश के परिजन के अनुसार चेतू, लकी और युवराज साहू ने उसे मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर को युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी बीच मंगलवार दोपहर में युवक की लाश जंगल में मिली। मामले में एफएसएल की टीम ने भी जांच पड़ताल की। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।