गौरीबाजार के इंदूपुर कालीमंदिर परिसर में एमएलसी डा. रतनपाल सिंह ने 1.10 करोड़ के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें रैन बसेरा, यात्री आश्रय, शादी मंडप, शौचालय, और पोखरा का सौंदर्यीकरण शामिल हैं।…
गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एमएलसी डा. रतनपाल सिंह ने गौरीबाजार के इंदूपुर कालीमंदिर परिसर में सोमवार को 1.10 करोड़ के निर्माण कार्यों का फीता काट कर लोकार्पण किया। पर्यटन विभाग के तहत इंदूपुर कालीमंदिर परिसर में रैन बसेरा, यात्री आश्रय, शादी मंडप, शौचालय, पोखरा का सुंदरीकरण, स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों को कराया गया है। इस विकास कार्य पर पर्यटन विभाग ने 1.10 करोड़ खर्च किया है। लोकार्पण के दौरान एमएलसी डा. रतनपाल सिंह ने कहा कि इंदूपुर कालीमंदिर के साथ ही क्षेत्र पथरहट व अन्य मंदिरों को पर्यटन विभाग के सहयोग से विकास कार्यों को कराया जाएगा। सहयोग के लिए लोगों के बीच हमेशा मौजूद रहेगें। राजनीति में छगांवा की हमेशा अपनी एक अलग भूमिका रही है। लोगों ने हमेशा उनका साथ दिया है। इस दौरान पाननकुंडा के प्रधान कृष्णमुरारी जायसवाल व राजकिशोर यादव ने पाननकुंडा के बदरी टोला के एक किमी तक की सड़क निर्माण के लिए एमएलसी को पत्रक सौंपा। कार्यक्रम को उप क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्राणरंजन, अवर अभियंता रविंद्र कुमार, सत्यकाम उर्फ मंटन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, अंकित सिंह, कामेक्षा सिंह, प्रधानप्रतिनिध श्यामनारायण सिंह, छोटे सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन महेश मणि ने किया। इस अवसर पर प्रधान पथरहट दीपक सिंह, संजय सिंह, प्रधान उसरी रामसहाय सिंह, मिथिलेश सिंह, पंकज सिंह, अरविंद सिंह, सोनू सिंह, आयुष, चिंटू, राणा, अमन सिंह, संयोग सिंह, रुदल निषाद, गणेश मौजूद रहे।