संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। जिले भर में जश्न -ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को डाला नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की यौमे पैदाइश और बारावफात मनाया गया।जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवा बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ चल रहे थे। जुलूस सुबह करीब 9 बजे डाला मस्जिद से चलकर खन्ना कैंप बारी क्षेत्र होता हुआ पुनः डाला मस्जिद पर आ पहुंचा उसके बाद पुनः निर्धारित समय और तय रूट से होता हुआ डाला बाजार, अल्ट्राटेक परिसर और सेक्टर बी चौराहे सहित डाला सम्पर्क मार्ग से होता हुआ निकाला गया।जूलूस में जगह जगह लोगों द्वारा हलवा, शरबत, जलेबी आदि वितरित किया गया।इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद किया तथा पेश इमाम जुबेर अहमद ने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि पैग़म्बरे इस्लाम सारी दुनिया के लिए रहमत बन कर आये और तमाम इंसानियत के लिए मोहब्बत का पैगाम दिया है।वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से डाला चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ डटे रहे। इस मौके पर परवेज आलम, फिरोज, आमिल बेग, शहनवाज शाह, सरफुद्दीन, जावेद, गुलाम मुस्तफा, इमरान, इश्तियाक अहमद,नयाज, हाफिज नसीम मुमताज, दानिश, आशिफ, रियाज राईन,टून्नू, जहीरूद्दीन, मकसूद अंसारी, मोहिब खान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।