देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नमकीन
देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नमकीन की चार कंपनियों पर छापेमारी की। टीम को ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायर नमकीन को रिपैक कर बाजार में बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस दौरान टीम ने नमकीन के नमूनों को जांच के लिए भेजा।
सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनय सहाय ने बताया कि छापेमारी के दौरान नमकीन के 07 नमूने संग्रहित किए गए। निरीक्षण के दौरान कहीं भी एक्सपायर्ड नमकीन की पैकिंग होते हुए नहीं पाया गया। संग्रहित नमूने कृष्णा ब्रांड, श्वेता ब्रांड, स्वाद राज ब्रांड आदि के थे। लगभग 25 किलो नमकीन अनहाइजीनिक तरीके से भंडारित होने के कारण विनष्ट कराया गया। लाहिलपार स्थित हल्दीराम ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ एजेंसी के परिसर के निरीक्षण में एक्सपायर्ड डेट की नमकीन एक जगह भंडारित मिले। उसे डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नोएडा स्थित कंपनी को वापस किया जाएगा।