UP Top News Today 16 September 2024: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024-25 के लिए मोटे अनाजों की खरीद पहली अक्टूबर से प्रारंभ होगी और 31 दिसंबर तक चलेगी। मोटे अनाज में शामिल मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद के लिए किसानों को FCS.UP.GOV.IN या ऐप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी। किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 से मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं। किसानों को जिस बैंक खाते में भुगतान होगा, उसका आधार से जुड़ा होना आवश्यक है।
बहराइच में भेड़िए की दहशत में सबसे ज्यादा भयभीत महसी में फिर भेड़िए का हमला हुआ है। इस बार हरदी थाने के पिपरी मोहन गांव में परिजनों के साथ छत पर सो रहे बालक पर भेड़िए ने हमला किया है। रविवार की रात तकरीबन 2 बजे जीने से चढ़ कर छत पर पहुंचे भेड़िए ने बालक के गले को पकड़ कर खींचा जिससे बालक चिल्ला उठा। आवाज सुनकर परिजन जागे और शोर मचाया तो वह जीने से ही उतर कर भाग निकला। घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया। वन विभाग ने भेड़िए के हमले से इनकार किया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कानपुर में प्रतिमा विसर्जन पर बवाल-पथराव, महिलाओं और लड़कियों को भी नहीं बख्शा
कानपुर के गंगा बैराज में रविवार शाम पहले मूर्ति विसर्जन करने को लेकर हुई मामूली झड़प के बाद बवाल हो गया। एक गुट जब मूर्ति विसर्जित कर लौट रहा था तो दूसरे गुट ने कर्बला चौराहे पर उनपर हमला कर दिया। टोली में शामिल महिलाओं और युवतियों को भी नहीं बख्शा। उन्हें सरेराह पीटा। यात्रा में शामिल लोडरों में तोड़फोड़ करने के साथ पथराव कर दिया। घटना में चार महिलाएं और नौ पुरुष घायल हो गए।
बांदा जेल में अब भी 6 कैमरों से मुख्तार की बैरक की निगरानी, आज तक नहीं
माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के अंत को पांच महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन उसकी तन्हाई बैरक की निगरानी और सुरक्षा-व्यवस्था आज भी वैसी है। छह सीसीटीवी कैमरों की नजर 24 घंटे बैरक पर तो रहती ही है साथ ही 24 घंटे एक सुरक्षाकर्मी वहां तैनात रहता है। इस बैरक में आज तक किसी अन्य बंदी को नहीं रखा गया है।
कानपुर में लापता छात्रा की हत्या, शरीर पर 10 चोटें, रेप की आशंका
कानपुर में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से शनिवार शाम घर से कोचिंग के लिए निकली 10वीं की छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जाफराबाद बाईपास के पास आम के बाग में उसका शव मिला। ग्रामीण रेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम में छात्रा के शरीर पर 10 चोटें मिली हैं। स्लाइड भी बनाई गई है।
सड़क पर नमाज से पुलिस ने रोका, जुलूस रूट पर रार के बाद अलर्ट पर बरेली प्रशासन
यूपी के बरेली में ईद मिलादुन्नवी (बरावफात ) के मौके पर जुलूस के रूट को लेकर रविवार रात को जोगी नवादा में दो समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार की सुबह सड़क पर नमाज पढ़ने की तैयारी थी जिसे पुलिस ने रोक दिया। दोनों पक्षों के लोग सड़क पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी तादाद में फोर्स तैनात है।
पीसीएस 2024 प्री: 26-27 को दो दिन हो सकती है परीक्षा, आयोग ने शुरू की तैयारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2024) प्रारंभिक परीक्षा दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को कराई जा सकती है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को 27 अक्तूबर को परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सहमति उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई, लेकिन अब तक आवेदन करने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए अपेक्षित संख्या में केंद्रों की सहमति नहीं मिल सकी है।