भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के ग्राम खरोहवा में ग्रामीणों ने Young man caught on theft charges and handed over to police
भाटपाररानी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के ग्राम खरोहवा में ग्रामीणों ने एक एक युवक को चोर का आरोप लगाते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूरे क्षेत्र में इस समय चोरी की दहशत है। अनेक गांवों में लोग टोली बनाकर रात भर पहरा दे रहे हैं। शनिवार की रात भाटपाररानी थाना के ग्राम खरोहवा में एक घर में चुपके से घुस रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया है कि शनिवार की रात करीब 12 बजे के आसपास एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर उनके गांव के पास एक पुलिया पर पहुचे। उनमें से एक व्यक्ति उतरकर सड़क के किनारे एक घर में घुसने लगा। उस समय घर के एक सदस्य ने देखकर शोर मचाना शुरू किया। वह भागने का प्रयास किया। लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया। थाना अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।