सीएमओ डॉ. राजेश झा ने देवरिया में पीएचसी बैतालपुर, रामलक्षन और सीएचसी रुद्रपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स और बाबू अनुपस्थित मिले, जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।…
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने शनिवार को पीएचसी बैतालपुर, पीएचसी रामलक्षन और सीएचसी रुद्रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एक डॉक्टर एक, स्टाफ नर्स सहित एक बाबू अनुपस्थित रहे। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ का नोटिस देने का निर्देश दिया है। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा। उन्होंने तीनों अस्पतालों में साफ-सफाई, ओपीडी व प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीएचसी बैतालपुर का निरीक्षण किया। यहां एक चिकित्सक, एक स्टॉफ नर्स और एक बाबू के अनुपस्थित रहने पर करण बताओ नोटिस दिया। अस्पताल परिसर में गंदगी रही जिस पर फटकार लगाते हुए साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिया।
इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामलक्षन का निरीक्षण किया। यहां अस्पताल भवन की हो रही मरम्मत कार्य को देखा। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सभी कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने सीएचसी पर शुरू होने वाले डिजिटल ओपीडी की समीक्षा किया। प्रसव कक्ष, स्टोर रूम, दवा कक्ष, वार्ड का हाल जाना और संतुष्ट दिखे।
इसके बाद शौचालय की साफ सफाई ओपीडी में आए मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेकर प्रसव वार्ड में पहुंचकर मरीजों से विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया।