देवरिया में शनिवार शाम को तेज रफ्तार कार के हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। कार चालक नशे में था और घटना के बाद लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं,…
सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया-पकड़ी बरांव रोड पर शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार कार की कहर से हुई किशोरी मौत व तीन अन्य घायलों के परिजन देर रात तक कार्यवाही की मांग को लेकर थानो पर जमे रहे। पकड़ी गई कार से शराब बरामद होने से मौजूद लोगों में गुस्सा बढ़ गया। कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक सैकड़ो की भीड़ थाने में जमी रही। बाद में दो घायलों व मृतक किशोरी व मौसी के परिजनों की अलग-अलग तहरीर पर चालक के विरूद्ध दो मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई। देर रात सुरौली पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन चालक पकड़ से बाहर है। शनिवार की शाम सात बजे एक कार देवरिया से पकड़ी की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था। वह सुरौली थाना क्षेत्र में पहुंचा तो सिंगही पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार परसिया हिरामन निवासी साहिल सिंह को ठोकर मार दिया जिससे उनका हाथ टूट गया। भागते समय तुरंत वहीं सड़क किनारे जा रहे मोतीचंद को कुचल दिया। मोतीचंद का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार कार आगे बढ़ी तो लक्ष्मीपुर में अंजली यादव व उसकी मौसी निधि यादव को ठोकर मार दिया।
अंजली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मौसी निधि गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों के गांव वाले कार चालक को दौड़ाए तो वह अपने गांव के बाहर पकड़ में आया जिसे गांव वाले छुड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची सुरौली पुलिस कार को थाने लाई। इसके बाद कार्यवाही की मांग को लेकर घायल व मृतक के परिजनों की भारी भीड़ थाने पर जुट गई।
गाड़ी से शराब बरामद होने से मौजूद लोगों की गुस्सा बढ़ गया। देर रात तक पुलिस लोगों को समझाता बुझाती रही। घायल निधि के पति संदीप यादव व मोती के भाई सुख्खु के अलग अलग तहरीर चालक अमन सिंह पुत्र स्व गिरीराज सिंह निवासी यद्दू परसिया के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में दो मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार चालक के तलाश में सुरौली पुलिस ने रात में कई जगह छापेमारी की लेकिन अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।