देवरिया में राजकीय इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें 22 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों…
देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें समस्त राजकीय हाईस्कूल इण्टर कालेजों के विभिन्न विषयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया। अलग अलग विषय के शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ घोषित शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। टीएलएम प्रदर्शनी में 22 राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। प्रदर्शनी का मूल्यांकन डा. हरिशंकर गोविन्द राव, डा. अमर नाथ, डा. राकेश तिवारी, सुजीत कुमार ने किया। जिसमें हाईस्कूल स्तर पर हिन्दी में राजकीय हा स्कूल कुन्डौली की कंचन वर्मा, अंग्रेजी में राजकीय हाई स्कूल नकईल रमेश मौर्य, गणित में राजकीय इंटर कॉलेज रणजीत कुमार गोड़, सामाजिक विषय में राजकीय हाई स्कूल सवना लक्ष्मण में वकील यादव, विज्ञान में राजकीय इंटर कॉलेज देवेन्द्र कुमार मौर्य को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ।
इंटरमीडिएट स्तर पर हिन्दी में कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की दिव्या यादव, गणित में कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज कामिनी पाण्डेय, अंग्रेजी में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर कालेज टीला टाली में डा. देवेन्द्र कुमार तिवारी, भौतिक विज्ञान में राजकीय इण्टर कालेज के गोविन्द सिंह, जीव विज्ञान में राजकीय इण्टर कालेज के सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, भूगोल में कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की मंजू यादव को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के विद्यालय को 500 रुपये का पुरस्कार तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चयनित शिक्षण अधिगम सामग्री का मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रर्दशनी में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द सिंह प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज देवरिया द्वारा किया गया।