देवरिया में जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत पर जांच शुरू की गई है। जांच अधिकारी को एक महीने में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पांडे पर…
देवरिया, निज संवाददाता। अनियमितता की शिकायत पर शासन से संबद्ध जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे के मामले की जांच पंचायती राज के संयुक्त सचिव जयप्रकाश पांडे ने संयुक्त निदेशक पंचायती राज एसके सिंह को सौंपी है। जांच अधिकारी से एक महीने में रिपोर्ट मांगा गया है। लार विकास खंड की ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह व उनके प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने अगस्त माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत की थी। इसकी जांच के लिए डीएम ने जांच कमेटी गठित की थी।
जांच कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया कि डीपीआरओ ने अनियमित रूप से बिना सक्षम अधिकारियों के अनुमोदन के ग्राम पंचायत अधिकारियों का कलस्टर परिवर्तित करने, क्षेत्र पंचायत प्रमुख की शिकायतों के संबंध में नियमों के विपरीत पत्र निर्गत करने, जिलाधिकारी को बिना बताये अवकाश पर जाने, पंचायत भवन निर्माण में शिथिलता बरतने, प्रशासक के कार्यकाल के दौरान आहरित धनराशि की जांच समय से शासन को उपलब्ध नहीं कराने का मामला पाया गया।
इन अनियमितताओं पर सर्वेश कुमार पांडेय को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए निदेशालय से संबद्ध किया गया है। उनके खिलाफ शिकायतों की जांच पंचायती राज निदेशालय के संयुक्त निदेशक एसके सिंह करेंगे।