जोडापोखर में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी को व्यवहार में लाने की शपथ ली। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के मार्गदर्शन में हर साल हिन्दी पखवाड़े की शुरुआत होती…
जोडापोखर । राजभाषा हिन्दी के सम्मान में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उज्जवल मुखर्जी, देवेंद्र कुमार पाणिनि,विनय कुमार सिन्हा एवं शिक्षिका अंकिता तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी की अक्षय ज्योति को फैलाने व हिन्दी को व्यवहार में उतारने की शपथ लिया गया। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र संख्या 10 के मार्गदर्शन व सराहनीय प्रयास से प्रतिवर्ष इसी दिन से हिन्दी पख़वाड़े का शुभारम्भ होता है। कार्यक्रम पूरे एक पक्ष तक चलता है। इस दौरान हिन्दी के प्रचार- प्रसार और अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की हिन्दी राजभाषा सम्बन्धी प्रतिभा को निखारने और सामने लाने का प्रयास किया जाता है।