भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में हनुमान प्रतिमा विसर्जन का आयोजन इस बार बेहद खास
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में हनुमान प्रतिमा विसर्जन का आयोजन इस बार बेहद खास और उत्साहजनक रहा। शुक्रवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आई झांकियों और युवाओं के कारनामों से श्रद्धालु तथा नगरवासी रोमांचित हो उठे। इस दौरान युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए बाइक स्टंट और लाठी प्रदर्शन ने लोगों के दिलों में रोमांच भर दिया। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमिताओं का देर शाम तक विसर्जन छोटी गण्डक पर स्थित पक्के पुल से किया गया।
हनुमान आखाड़ा पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में रखी गयीं हनुमान प्रमिताएं शुक्रवार को मनोहारी झांकियों के साथ विसर्जित हुई। हर साल की तरह इस साल भी अलग अलग आखाड़ा के युवाओं ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से सबको अचंभित कर दिया। नगर के रामलीला मैदान, जलपामाता मंदिर चौक, गांधी चौक, मुख्य मार्ग, नकहनी,जिगिना मिश्र आदि स्थानों पर हनुमान प्रमिताएं श्रद्धा के साथ रखी गयी थीं।
हनुमान प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। विशेष रूप से आदियोगी शिव, हनुमान जी और नीम करौली बाबा की झांकियां देखने लायक थीं। नीम करौली बाबा की झांकी को विशेष सम्मान और श्रद्धा के साथ देखा गया। इन झांकियों की सजावट और उनका धार्मिक महत्व लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
हनुमान प्रतिमा विसर्जन के इस आयोजन में न केवल स्थानीय लोग बल्कि आस-पास के गांव से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। धार्मिक आस्था और भक्ति के इस महोत्सव में भाग लेने के लिए नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भटनी नगर के विभिन्न समुदायों के लोगों ने इस आयोजन में भाग लेकर सामाजिक एकता का संदेश दिया।
पुलिस ने किया था रूट डायर्वजन
विसर्जन के इस बड़े आयोजन के दौरान पुलिस ने सतर्कता बनाए रखी। आम नागरिकों और राहगीरों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर डायवर्जन की व्यवस्था की गई थी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। विशेष रूप से नगर के मुख्य मार्ग, रामलीला मैदान, जलपा माता मंदिर, जिगिना मिश्र, नकहनी और बायपास मार्ग पर प्रतिमाओं के रखे जाने के कारण यातायात को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए ये कदम उठाए गए थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया मनोरंजन
विसर्जन के दौरान न केवल धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी भटनी नगर के इस आयोजन को खास बनाया। गांधी चौक पर शाम को एक विशेष जादू का शो आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान कई अनोखे जादूई करतब दिखाए गए, जिसमें लोगों ने जोरदार तालियों के साथ जादूगर की प्रशंसा की।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। आपसी सौहार्द को कायम रखने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच शान्ति प्रिय तरीके से सभी आखाड़ों की प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक कराया गया।
रणजीत भदौरिया, निरीक्षक, भटनी