देवरिया में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। शहर और गांव के लोग रात में पहरा दे रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है। पुलिस चोरी की…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में शहर से लेकर गांवों तक चोरों ने आतंक मचा रखा है। आये दिन हो रही चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत है। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को शहर से लेकर गांवों तक में लोग रतजगा कर रहे हैं। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटनायें हो रही हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व खुलासा करने में फेल साबित हो रही है। कुछ समय से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक चोरी की घटनायें काफी आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। चौक-चौराहें की आभूषण व अन्य कीमती सामानों की दुकानों में भी चोरी घटनाएं होने लगी हैं। चोर सेंधमारी करने से लेकर लोगों के छत पर सोने के दौरान घर खंगाल दे रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग रतजगा करने के साथ टोली बनाकर पहरा कर रहे हैं।
शहर के शिवपुरम कालोनी के लोगों ने चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को रात में खुद पहरा दे रहे हैं। मुहल्ले के लोगों ने सतर्ककता व जागरूकता के लिए एक वाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है, इसमें रात को किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने व हलचल होने पर ग्रुप में शेयर कर लोगों को सचेत कर दे रहे हैं।
मुहल्ले के विजय पाण्डेय,ओंकार पाण्डेय, संतोष मिश्र, डा. विजय मिश्र आदि ने बताया कि रात में पहरेदारी करने मुहल्ले में चोरों के मंसूबे सफल नहीं हो रहे हैं। हालांकि वह कई बार प्रयास कर चुके हैं। शहर के किसी मुहल्ले में एक दिन के लिए भी मकान में ताला बंद कर जाना खतरे से खाली नहीं हैं। ऐसी लापरवाही करने पर अगले दिन घर खंगाला मिलेगा।
सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने कहा, इधर चोरी की कई घटनायें सामने आई हैं, इसका खुलासा करने को पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया है। पुलिस शहर से लेकर उप नगरीय क्षेत्रों में रात में गश्त कर रही है। किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध दिखता है तो वह तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं।
घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस असफल
जिले में आये दिन दुकान, मकान में चोरी की घटनायें हो रही हैं। शहर में कई सूने मकानों में चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार चोरी की घटनायें हो रही हैं। लेकिन पुलिस न चोरी पर अंकुश लगा पा रही है और न किसी घटना का खुलासा कर रही है। इससे जिले से लेकर थानों तक के पुलिस अफसरों की कार्य शैली पर सवाल उठने लगा हैं।
स्थानीय के साथ बाहरी चोरों पर भी है शक
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में लगातार चोरी की घटनायें हो रही है। इसमें स्थानीय से लेकर बाहरी चोरों के शामिल होने का शक है। कुछ जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान जिस तरह की भाषा चोर बोल रहे थे उससे उनके बाहरी होने का शक है। लार में चोरी की घटना को अंजाम देने और शहर के रामनाथ देवरिया में दरवाजा खोलवाने का प्रयास करने वालों की भाषा बोली बाहरी लग रहा था।