चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में 55 वर्षीय दुकानदार शारदा यादव की हत्या दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा सिगरेट न देने पर की गई। बदमाशों ने गाली-गलौज के बाद शारदा की गर्दन में गोली मारी। घटना के…
चौबेपुर, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में बीती रात सिगरेट न देने पर 55 वर्षीय दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शारदा यादव की हत्या चौबेपुर क्षेत्र के बिरनाथीपुर में गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे दो अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने सो रहे शारदा यादव को जगाया और सिगरेट की मांग की। शारदा यादव ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है और चाबी घर के अंदर है, जिसके चलते वह सिगरेट नहीं दे सकता। इस पर बदमाशों ने यादव के साथ गाली-गलौज की और मारपीट के बाद उनकी गर्दन पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे की शारदा यादव ने दम तोड़ दिया।
मृतक तीन भाई है तीन भाइयों में शारदा दूसरे नंबर पर हैं। शारदा के पिता मुराहू यादव अभी जीवित है गांव के लोगों ने बताया कि शारदा के परिवार की माली हालत बहुत खराब है। शारदा यादव कई वर्षों से झोपड़ी लगाकर रोड किनारे गोमची रखकर अपनी जिविका को चलते थे उनकी आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण बेटे को अपने ससुराल नंदगंज गाज़ीपुर पढ़ने के लिए भेज दिया था। बेटा कन्हैया यादव 22 वर्ष अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। शारदा ने अपने ससुराल वालों की मदद से बेटी पूजा की शादी कर दी थी। वहीं, ग्राम प्रधान ने बताया कि शारदा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसी कारण उनको सरकारी आवास दिया गया था जो उनके झोपड़ी के पीछे बना हुआ था उसी में उनका परिवार रहता था शारदा झोपड़ी के बाहर बाहर सोए थे पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना के बरामदे में सोई हुई थी। पत्नी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उठी और अपने पति के पास पहुंची, उन्होंने आवाज दिया कि मेरी जान बचाओ जब तक उषा देवी उनके पास पहुंचती तब तक बदमाश सफेद रंग की अपाचे गाड़ी से फरार हो गए। मृतक की पत्नी उषा देवी ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़कर उनके पास आए और शारदा को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे तब तक शारदा ने दम तोड़ दिया।मृतक शारदा यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे। बेटी पूजा यादव की शादी हो चुकी है, जबकी बेटा कन्हैया यादव अपने ननिहाल नंदगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। बेटी पूजा यादव और पत्नी उषा यादव का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। डीसीपी वरुणा जोन टी सरवरण एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। वहीं, एडीसीपी टी सरवानन ने कहा कि तीन टीम गठित की गई है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।