मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। चंबल संभाग के भिंड जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और साथ ही नजदीकी जिलों में बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते सांक और क्वारी नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के सेंकरा गांव और डबरा कस्बे में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए वायुसेना के विमान और एनडीआरएफ के विशेष दल की मदद ली जा रही है। अब तक तीन सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
रेस्क्यू के लिए बुलाए गए तीन हेलीकॉप्टर
ग्वालियर विमानतल पर विशेष विमान से पहुंचने के बाद यह दल दो टीमों में बंटकर हेलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा। ग्राम सेंकरा के लिए राहत और बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर भी यहां बुलाए गए हैं।
एनडीआरएफ से मांगी गई मदद
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सेंकरा ग्राम में चारों ओर पानी भरने से बने टापू पर फंसे लोगों की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग 3:30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि सेंकरा और डबरा में जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जलभराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं।
325 लोगों को कैंपों में पहुंचाया गया
कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगरीय निकायों और जनपद पंचायत की टीमों ने पिछली रात मैदान में मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बताया जिले के ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों से इन टीमों ने एसडीआरएफ के सहयोग से लगभग 325 लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया है। सभी राहत कैंपों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ व दवाएं उपलब्ध हैं।
उफान पर नदियां, गांवों में किया अलर्ट
भिंड में कल सुबह से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। नजदीकी मुरैना जिले के कोतवाल व पिलुआ बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इससे गोहद क्षेत्र में बहने वाली सांक नदी व गोरमी व भिण्ड क्षेत्र में बहने वाली क्वारी नदी प्रभावित हो रही है। क्वारी नदी खतरे के निशान पर बह रही है। क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गोरमी क्षेत्र के हरीक्षा, सिकरौदा, पोरसा, सुकांड, आरौली, कुटरौली, खैरा, कचनाव, चंदेनी गांव के नजदीक तक पानी आ गया है। इन गांवों में अलर्ट जारी है।
गांवों में किया अलर्ट
लहार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) विजय सिंह यादव ने सिंध नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लगातार होने वाली तेज बारिश के चलते मणिखेड़ा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंध का पानी बढ़ रहा है। सिंध किनारे गांव के लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें।
सीएम मोहन का जिला प्रशासन को निर्देश
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ग्वालियर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति पर सतत नजर रख रहे हैं। उन्होंने जलभराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।