देवरिया, निज संवाददाता। न्यू कालोनी कैंप कार्यालय पर संगीता सिंह की अध्यक्षता में जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ की बैठक हुई। इसमें प्रबंधकों की समस्याओं पर चर्चा की गई एवं उनका समाधान निकलने का प्रयास किया गया।
संगीता सिंह ने कहा कि जितने भी अस्थाई मान्यता वाले विद्यालय है उन्हे बिना आवेदन के स्थाई मान लिया जाए तथा कोड जारी कर दिया जाए। उन्होंने नए मान्यता के मानक को कम करने, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच को गठित टीम को विद्यालयों की जांच के बाद एक या दो महीने का समय देने की मांग की। जिससे वह विद्यालय मान्यता संबंधित कागज तैयार करा सकें। विद्यालय से सबंधित सभी समस्यायों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिला जायेगा, इसके लितए समय भी लिया जा चुका है।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवराज प्रताप सिंह, संरक्षक राजेंद्र पाण्डेय, जिला महामंत्री दीपक मौर्य, अखिलेश सिंह, सदर अध्यक्ष विनोद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष श्रीराम यादव, पवन सिंह, आनंद द्विवेदी, अनुज श्रीवास्तव तथा जिला के प्रबंधक गण उपस्थित रहे।