सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर-नवलपुर मार्ग पर औरंगाबाद मोड़ के समीप बुधवार की सुबह हुए हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। सीमेंट लदी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक समेत दोनों दोस्तों को रौंद डाला। घटना के बाद बाइक समेत दोनों युवक करीब 10 मीटर तक पिकअप में फंस कर घिसटते रहे। पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी अमन साहनी (19) पुत्र रामदुलार साहनी बुधवार की सुबह लखनऊ से एसएससी की परीक्षा देकर कृषक एक्सप्रेस से लौट रहे अपने दोस्त शाहिद अंसारी (20) पुत्र हसनैन, निवासी अहिरौली लाला को लेने के लिए सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर आया था। वहां से उसे अपनी बाइक पर बैठा कर वापस लौट रहा था।
दोनों अभी सलेमपुर-नवलपुर मार्ग पर औरंगाबाद गांव के मोड़ के समीप पहुंचे थे कि लार के तरफ से सीमेंट लोड कर सलेमपुर जा रहे पिकअप ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक पिकअप में फंस गई जिससे दोनों दोस्त बाइक समेत करीब 10 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहे। बाद में बाइक छिटक कर सड़क के किनारे झाड़ी में जा गिरी। यह देख पिकअप चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। दर्दनाक घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल रामचन्द्र सिंह यादव ने दोंनों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचवाया, जहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया जबकि शाहीद की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर देवरिया जा रहे थे कि रास्ते में खुखुन्दू के पास उसकी भी मौत हो गई।
दोस्तों की मौत से नवलपुर व अहिरौली लाला में मातम
कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी अमन साहनी व अहिरौली लाला गांव निवासी शाहिद अंसारी घनिष्ठ मित्र थे। दोनों इसी वर्ष मुहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज नवलपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किए। अमन इंटर पास कर बीसीए में दाखिला लेना चाहता था वहीं उसका दोस्त शाहिद एसएससी की तैयारी कर रहा था। वह लखनऊ एसएससी की परीक्षा देने गया था। बुधवार कृषक एक्सप्रेस से सलेमपुर पहुंचने की जानकारी अपने दोस्त अमन को दी थी। अमन उसे लेने बाइक से गया था।
वहां से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। दोनों दोस्तों की मौत से परिजन बदहवास हैं। घटना की खबर मिलते ही नवलपुर व अहिरौली लाला गांव में मातम छा गया। अमन व शाहिद की दोस्ती की चर्चा दोनों गांवों में लोग कर रहे थे। दोनों ही पढ़ने लिखने में काफी होनहार थे। अमन अपने दो भाई में बड़ा था।
उसकी मौत के बाद से पिता रामदुलार, माता रानी, भाई सुमित का रोकर बुरा हाल है। वहीं अहिरौली लाला गांव निवासी शाहिद एक बहन से छोटा व भाई से बड़ा था। घटना के बाद से उसकी मां जरीना खातून, पिता हसनैन, बहन रूकसार खातून व भाई शाहनवाज अंसारी बदहवास हैं।