मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटो में 30 से अधिक जिलों में तेज और धीमी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिससे आने वाले समय में प्रदेश के बालाघाट, देवास, कटनी, मंडला, सीहोर शाजापुर और उज्जैन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए कई जिलों के डैम के गेट को खोल दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। अरब सागर से भी हवाएं आ रही हैं। इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी। 12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इंदौर और उज्जैन में भी तेज पानी गिरने का अनुमान है। इससे पहले मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सिवनी, बालाघाट समेत 21 जिलों में तेज बारिश हुई। सिवनी में बुधवार को 12वीं तक जबकि राजगढ़ में 8वीं क्लास तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
प्रदेश भर में अब तक 30 जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी गिर चुका है। इनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। मंडला में बीते 24 घंटे के दौरान 90.22 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यहां नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। नदी का स्तर 438.65 मीटर हो गया है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जबलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। जबलपुर में मंगलवार को जमकर बादल बरसे। बुधवार को भी सुबह से बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह से सिस्टम एक्टिव रहेगा।
प्रदेश के उमरिया में जोहिला डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम में बुधवार सुबह 6 बजे तवा डैम के 6 गेट खोल दिए गए। अब कुल 9 गेटों को 7-7 फीट की ऊंचाई पर खोल कर 1 लाख 8 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के आसपास लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं। जबकि पहले से ही सात गेट खुले थे, ऐसे में बुधवार को 11 गेटों से नर्मदा नदी में पानी छोड़ा जा रहा था। आज भी मंडला और बांध के आसपास तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास 6 गेट और खोले गए। वर्तमान में 17 गेट से नर्मदा नदी में 4 हजार 300 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
छिंदवाड़ा में एक बार फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले में अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में छिंदवाड़ा में तेज बारिश होने के आसार है। जिले में अब तक 64 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा बारिश होने से किसानों की टेंशन बढ़ गई है। पिछले साल अभी तक 989 मिली बारिश हुई थी, जबकि इस बार 1120 मिली बारिश हो चुकी है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है। यह ओडिशा पोस्ट को पार करते हुए मंगलवार सुबह से उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे क्षेत्रों में एक्टिव है। इस वजह से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। मानसून ट्रफ की पोजीशन प्रदेश के गुना, उमरिया होते हुए डिप्रेशन के सेंटर में है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।