तरकुलवा(देवरिया) ,हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर निवासी जीउत यादव(62) अपनी पत्नी शांति देवी और बेटे पारस के साथ देवरिया मेडिकल कॉलेज में आएथे। वे यहां भर्ती बुखार से पीड़ित पारस की बेटी को देखकर एक साथ बाइक से अपने घर मंगलवार की रात लौट रहे थे। अभी वह थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने उनको ठोकर मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जीउत यादव की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई जबकि पत्नी शांति देवी पुत्र परास का इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है। यह सूचना जब घर पहुँची तो परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मार्ग दुर्घटना तीन लोग घायल हुए थे एक की मृत्यु हो गई दो का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।