संवाददाता। विशाल गुप्ता बिजपुर।
बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद राखी बंधे से राख परिवहन बस्ती के लोगों में मुसीबत बनी हुई है।खाना पानी राशन बिस्तर अंदर बाहर जहाँ देखो राख ही राख नज़र आएगी।राख प्रबन्धन के लाख दावे के बाद भी टैंकर से पानी छिड़काव नही हो पा रहा है जिसके कारण आजिज पुनर्वास प्रथम सिरसोती पुनर्वास तृतीय सहित नकटू नेमना जरहा चेतवा सेवकामोड बकरिहवा तक सड़क किनारे आबाद लोगों ने अपने अपने घर मे मोटर से सड़क पर अब खुद पानी छिड़काव की कमान सम्हाल ली है।बताया जा रहा है कि सड़क खराब होने के कारण राख से 25 किलो मीटर यानी बीजपुर से बकरिहवा तक सड़क पर राख ही राख फैली है।आने जाने वाले वाहनों के पहिये से चौबीस घण्टा उड़ रही राख से आंख सहित मानव जिंदगी के लिए मुसीबत बनी हुई है।प्रबन्धन से लोगों ने आग्रह किया है कि सिरसोती गांव से बकरिहवा तक सड़क किनारे आबाद बस्ती में घरो के सामने पानी छिड़काव कराया जाय जिससे गर्दखोर जिंदगी से छुटकारा मिल सके।