हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज कस्टम अधीक्षक निचलौल और ठूठीबारी पुलिस की संयुक्त टीम ने बार्डर पर भारी मात्रा में पीतल और तांबे के बर्तन और मूर्तियों को पकड़ा है। पकड़े गए सामानों को सीज कर टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
एसओ ठूठीबारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि पीतल के बर्तन और मूर्तियों को कुछ लोग डंप किए हैं। इस पर वे कस्टम कार्यालय निचलौल की टीम को साथ में लेकर राजाबारी के निकट और टड़हवा गांव के बाहर बार्डर पर पहुंच गए। वहां एक बोरी में पीतल की कड़ाही, दो बोरी में तांबे का गिलास, तीन बोरी में पीतल की मूर्ति, एक बंडल पीवीसी पाइप, इंडक्शन मीटर और 40 बोरी पोल्ट्री फीड पकड़ा। मौके से कोई व्यक्ति नहीं पकड़ा गया। टीम ने पकड़े गए सामानों को सीज कर निचलौल कस्टम को सौंप दिया है।