देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जर्जर और अधूरी सड़कें शहर की सूरत बिगाड़ रही हैं। नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड नं 28 रामनाथ देवरिया की स्थिति तो और भी खराब है। मोहल्ले की कई सड़कें सड़के टूटी व जर्जर हालत में हैं। कई सड़कों पर काम तो चालू है लेकिन अधूरा निर्माण नगर वासियों के लिए परेशानी की सबब बन गया है। लोगों को हिचकोले खाते हुए इधर से गुजरना पड़ता है।
चार सौ मीटर अधूरी छोड़ दी सड़क
रूद्रपुर रोड से रामनाथ देवरिया में जाने वाली सड़क मात्र दो सौ मीटर निर्माण करा कर बाकी चार सौ मीटर सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया। यह सड़क आवागम की दृष्टि से बहुत ही व्यस्त सड़क है। रूद्रपुर रोड से सीसी रोड और सिविल लाइन जाने के लिए यह मार्ग बाइपास का काम करता है। इस रोड पर आभार्दिक हास्पीटल के सामने सड़क टूट कर गढ्ढे में बदल गई है। दयाल जी मोदनवाल के घर से सीसी रोड जाने वाली सड़क पर मात्र सौ मीटर का निर्माण चल रहा है। यहां चारमुहानी से मालवीय भवन तक दो माह से अधूरी नाली व सड़क पर गिट्टी गिरा कर ठेकेदार गायब है। वहीं मेघनाथ गुप्ता के घर से सरकारी ट्यूबवेल होते हुए आइसक्रीम फैक्ट्री तक अधूरी नाली में गंदा पानी इकठ्ठा होने से मच्छरों का प्रभाव बढ़ गया है साथ ही ठेकेदार यहां भी गिट्टी डाल कर लापता है। लोगों की गाड़ियां अक्सर पंचर हो रहीं हैं वहीं चलने भी सांसत हो रहा है।
मुसीबत है रोज वैली की तरफ जाने वाली सड़क
रामाश्रय चौबे के घर से केपी रोज वैली स्कूल की सड़क इतनी खराब कि हल्की बरसात में सड़क पर फिसलन हो जाता है। जब भी बरसात होता है यहं स्कूली बच्चे फिसलकर गिरते रहते हैं। मैनाडाढ़ी पुलिया से हरिजन बस्ती होते हुए सीसी रोड व रूद्रपुर रोड की तरफ जाने वाली इंटरलाकिंग सड़क में इतने गढ्ढे हैं कि दो पहिया वाहन भी ठीक नहीं चल पाते। इस रोड पर सड़क क्रास करने वाली दो नालियों का स्लैब इतना ऊंचा बना दिया गया है कि चारपहिया वाहनों का आवागमन ही बंद हो गया है। आपात काल में एंबुलेंस का इस रोड से गुजरना मुश्किल है। ई रिक्शा इस मोहल्ले में नहीं जाते हैं। इसी पुलिया से सीधे सीसी रोड तक जाने वाली सड़क पर हल्की बरसात से जल भराव हो जाता है। भटवलिया टैक्सी स्टैंड से नन्हें पासवान का घर होते हुए मुस्लिम आबादी तक सड़क जर्जर हो चुकी है और नालियां ध्वस्त हो चुकीं हैं।