लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के एक वार्ड में रविवार की देर रात नकाबपोश बदमाश महिला को बंधक बना कर आठ लाख रुपये के आभूषण व नगदी लूट ले गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
लार थाना क्षेत्र के बौली वार्ड निवासी प्रियंका शर्मा पत्नी उमेश शर्मा ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया है की रविवार की देर देर रात वह अपने कमरे में सोई हुई थी।कमरे से सटे किचन से बर्तन खड़-खड़ाने की आवाज आने लगी। अपना दरवाजा खोल कर बाहर निकली फिर कमरे में गई तो दो लोग जिनके चेहरे पर काला माक्स, हाथ में दास्ताना और पैरों में ग्लब्स पहने उनकी बड़ी-बड़ी दाढ़ी थी। दोनों तुरंत मेरे दुपट्टे से मेरा मुंह बांध दिए व बंदूक लगा दिए। बड़ी चाकू से हाथ और सीर पर वार कर दिए बक्से और अलमारी की चाबी मांगने लगे। नहीं देने पर मेरे बच्चे सनी शर्मा पर चाकू लगा दिए। मजबूरन चाबी देना पड़ा।उसके बाद बदमाश अलमारी खोलकर मेरी सास राधिका देवी का गहना तकरीबन ढाई लाख रुपए का और मेरा गहना तकरीबन 5 लाख का लेकर चले गए। बदमाश कान का झाला, टॉप्स, टीका, नथिया,हाँथ का मेहंदी, करधन दो अंगूठी,चांदी का बर्तन लूट कर लेकर फरार हो गए।घटना के बाद से ही परिवार के लोग सहमे हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाकर बदमाशों तक पहुंचने में जुटी हुई है।
उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि तहरीर मिला है। मामले की जांच की जा रही है कार्रवाई होगी।