मईल, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा पनिका में रविवार को ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हाफ़िज़ सरफराज मंसूरी कादरी साहब ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी मंसूरी समाज सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक रूप से बहुत ही पिछड़ा हुआ है।
बैठक में भोला मंसूरी, इसमोहम्मद मंसूरी, शमसुद्दीन सिद्दीकी, अमजद सिद्दीकी, नूर आलम मंसूरी, हकीक मंसूरी, साहिल मंसूरी, नसीम अली मंसूरी, अबरार अली मंसूरी, खुश मोहम्मद मंसूरी, इरफान अली मंसूरी, नौशाद अली मंसूरी, मुनीर मंसूरी, ताहिर आलम मंसूरी, हलीम मंसूरी, साबरी आलम मंसूरी, चुन्नू अली मंसूरी, साहेब हुसैन मंसूरी, मेहंदी हसन मंसूरी, सैयद मंसूरी सहित सैकड़ो मंसूरी समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन हाफ़िज़ सरफराज मंसूरी ने किया।