ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
बीजपुर(सोनभद्र) जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे अबैध अतिक्रमण कर कब्जा जमाए आधा दर्जन लोगों पर रविवार को बुल्डोजर चला कर लगभग पाँच एकड़ बेस कीमती वन भूमि को खाली करा लिया गया।बताया गया कि सड़क किनारे गुमटी टीन टप्पर झुग्गी झोपड़ी खटाल जोतकोड आदि के सहारे आधा दर्जन लोगों ने लगभग पाँच एकड़ वन भूमि पर अबैध कब्जा किया था जो पूर्ण रूप से वन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खाली करा कर फिनसिंग वायर लगा कर कब्जे में कर लिया गया है।कब्जा मुक्त हुई जमीन का बर्तमान बाजार मूल्य करोड़ों रुपये बताई जा रही है।रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि बैढन बीजपुर बाईपास रोड़ पर तीन जगह और पुनर्वास प्रथम के सामने उत्तर पटरी पर जायका कालोनी से डोडहर मोड़ तक कई जगह लोग सड़क किनारे सुरक्षित वन भूमि खाते की बेशकीमती जमीन को कब्जा कर धीरे धीरे विस्तार करते जा रहे थे।रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारीयों को स्थानीय लोग बार बार शिकायत कर रहे थे इस लिए अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को बुल्डोजर की कार्रवाई कर अतिक्रमण कारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है।वन विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मचा रहा।इस दौरान रेंजर राजेश सिंह निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव वन दरोगा श्यामलाल सतेंद्र लवलेश सिंह सहित भारी संख्या में वन कर्मी और पुलिस मौजूद थी।