लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकरपुर चेकपोस्ट के समीप मेहरौनाघाट पुल से एक युवक ने शुक्रवार को छोटी गंडक नदी में फोटो खींचते समय एक युवक नदी में गिर गया था। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को ढूंढ निकाला। शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार दोपहर बाद गुठनी निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र (30) वर्षीय पुत्र छोटू सिंह कस्बा लार किसी काम से गया था। वापस घर आते समय मेहरौनाघाट पुल से नदी में बढ़े पानी को देखने व तस्वीर खिंचने के दौरान नदी में गिर गया। स्थानीय मछुवारे व गोताखोरों ने काफी खोजबीन किया मगर शव नहीं मिल सका था। शनिवार को छोटू सिंह के शव को नदी से बाहर निकालने में पुलिस को सफलता मिल गई। युवक के परिवार में उसकी पत्नी और एक छोटी बच्ची है। इस घटना से गुठनी नगर पंचायत के पूर्वी मुहल्ला में पूरा माहौल गमगीन हो गया है।