लार(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के ग्राम चोरडीहा के समीप एक निजी अस्पताल में अनोखा मामला देखने को मिला। यहां इलाज कराने गए पति-पत्नी से पहले उनके शादी कर लेने का सबूत मांगा गया। अब दंपति ने लार थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव निवासी वसीम अहमद खान अपनी गर्भवती पत्नी नसीमा फातमा को गांव के ही समीप एक निजी हॉस्पिटल चौरडीहा में शनिवार को दिखाने गए थे। साथ में उनका तीन साल दो माह का एक बच्चा भी साथ में था। निजी हास्पिटल में फीस देकर कटवाया और वे अपने पत्नी को दिखाने के लिए जब एक महिला चिकित्सक के पास पहुंचे तो महिला चिकित्सक इलाज करने के बजाय मरीज से मैरेज सर्टिफिकेट मांगने लगी। जो मरीज को नागवार लगी और मरीज के पति ने चिकित्सक से कहा कि इलाज कराने आये हैं तो आप ऐसे सवाल क्यों पूछ रही है। मेरी पत्नी है साथ में एक बेटा भी है। जिसके बाद नाराज होकर निजी अस्पताल के महिला चिकित्सक ने पर्ची फाड़ दिया और फीस का तीन सौ रुपये वापस करा हास्पिटल से बाहर निकलने को बोली। इसके बाद अपनी पत्नी को लेकर वसीम हॉस्पिटल से बाहर निकल गए। इस मामले में दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।