तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। शक्तिवर्धक दवा खाने से एक युवक की हालत बिगड़ता देख उसके साथ की युवकी ने उसे टेंपो से सीएचसी तरकुलवा पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का बगल के गांव की युवती से प्रेम संबंध है। शुक्रवार की शाम मिलने के दौरान प्रेमी- प्रेमिका में किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी, इस दौरान युवक ने जेब रखा कोई शक्तिबर्धक दवा खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।
आनन फानन में प्रेमिका उसको टेंपो में लाद कर सीएचसी तरकुलवा पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख देवरिया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सूचना पर युवक के परिजन तथा दोस्त सीएचसी पहुंच गए। इसके बाद युवती मौका पाकर वहां से निकल गयी। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, वह इसकी जानकारी कराते हैं।