देवरिया, निज संवाददाता। बारिश नहीं होने के बावजूद भी शनिवार को अचानक सभी नदियां चढ़ाव पर रहीं। हालांकि सरयू नदी को छोड़कर सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे प्रवाहित हो रही हैं। लेकिन राप्ती व गोर्रा नदियों में 12 घंटे में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि सरयू व छोटी गंडक में 5-5 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। जिले की नदियों के जलस्तर में उतार, चढ़ाव व स्थिर होने का क्रम जारी होने के साथ ही शनिवार को एक बार फिर सरयू, राप्ती, गोर्रा व छोटी गंडक नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। 5 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि के साथ सरयू नदी खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर ऊपर प्रवाहित हो रही है। लेकिन फिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है।
वहीं राप्ती व गोर्रा नदियां खतरे के निशान से नीचे प्रवाहित हो रही हैं। लेकिन दोनों नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। राप्ती व गोर्रा नदी में सुबह से शाम तक 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि छोटी गंडक नदी के जलस्तर में भी सुबह से शाम तक 5 सेंटीमीटर की वृद्वि दर्ज की गई।
नदी जलस्तर खतरे का निशान
1-सरयू (बरहज घाट) 67.15 मीटर 66.50 मीटर
2-राप्ती (भेड़ी घाट) 68.30 मीटर 70.50 मीटर
3-गोर्रा (पिड़रा घाट) 68.60 मीटर 70.50 मीटर
4-छोटी गंडक (नदावर घाट) 61.85 मीटर 63.80 मीटर