भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। डेमुसा के ओझवलिया गांव में चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपी युवक के भाई की तहरीर पर की है। पुलिस मामले में वायरल वीडियो के आधार अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ भी चोरी का केस दर्ज किया था। युवक के परिवारीजनों ने उसे नशे का आदि तथा मानसिक बीमार बताया है। ओझवलिया टोला के ह्दयानंद प्रसाद के घर में घुसे एक युवक को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने पिटाई किया। पिटाई से घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ह्दयानंद की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए पिपरा दीक्षित निवासी आरोपी मणिकान्त यादव के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया। शनिवार को मणिकान्त के भाई ऋषिकान्त ने थाने में तहरीर देकर ह्दयानंद सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया कि उसके भाई पर झूठा आरोप लगाकर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। पुलिस ने ह्दयानंद तथा 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस अफवाहों से बचने की दे रही है सलाह
पुलिस लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दे रही है। पुलिस के अनुसार गांव में लोगों के बीच झूठी सूचनाएं फैलायी जा रही हैं। ग्रामीण दूर दराज के गांव में चोरी होने तथा चोरों द्वारा लोगों से मारपीट करने जैसे झूठे अफवाह फैलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस लोगों को चौक चौराहों पर ऐसे अफवाहों से बचने की सलाह दे रही है।