सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। श्री रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय सलेमपुर में शनिवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को संस्था के निर्देशक राजमणि मिश्र ने प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई है। इंटरनेट एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्मो के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान और व्यापार की गति बढ़ गई है। इसके साथ ही साइबर हमलों और डेटा उल्लंघनों का खतरा भी काफी बढ़ गया है।
साइबर सुरक्षा के लिए कुछ उपाय साइबर क्राइम से बचा सकता हैं। डिजिटल की दुनिया में मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करे, साफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करें, एंटीवायरस साफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। अज्ञात प्रेषकों से प्राप्त ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो या वीडियो आदि शेयर न करें।
अपनी ऑनलाइन गतिविधियों में अपना स्थान न बताएं, अगर आपको लगता है कि साइबर स्टॉकिंग हो रही है, तो शिकायत करें, घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणालियों आई डी एस का इस्तेमाल करें, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क वीपीएन का इस्तेमाल करने को छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया।
इसमें प्रबन्धक पं. दीनदयाल मिश्र, प्राचार्य डॉ इंद्रदेव पांण्डेय, डॉ रमेशचंद मिश्र, डॉ अजय कुमार मिश्र, डॉ राहुल दुबे, डॉ अजीत पांण्डेय, डॉ कपिल देव गुप्ता, विंध्याचल दुबे, डॉ संजीव कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार तिवारी, सुशील कुमार मिश्रा, मुकेश विश्वकर्मा आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।