भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। शीघ्र ही ई.ग्रंथालय सॉफ्टवेयर पर सभी पुस्तकें यथाशीघ्र अपलोड हो जाएंगी। ग्रंथालय की वेबसाइट को एनआइसी से जुडऩे से शुल्क कम देना पड़ेगा। तक्षशिला ग्रंथालय को हाईटेक बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। उक्त बातें मदन मोहन मालवीय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र गौड़ ने शनिवार को मालवीय पीजी कालेज के सभागार में केद्रिय तक्षशिला ग्रंथालय एवं आंतरिक गुणक्ता के दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन के दौरान कही। कहा कि दिव्यांग पाठकों को उत्तम संसाधन उपलब्ध कराने की योजना बना ली गई है।
ग्रंथालय के सदस्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के अध्ययन के लिए पुस्तकालय न आना पड़े इसके लिए प्रबंधन वेबसाइट लांच करने की तैयारी में है। वेबसाइट का संचालन सीधे एनआइसी से कराने की योजना है। कैंपस को वाई.फाई करने के लिए लीज लाइन की हाईस्पीड कनेक्टिविटी की भी कवायद चल रही है।
संस्थान के प्रबंधक एवं भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के कुशल संचालन को लेकर आयोजक मंडल को धन्यवाद व्यापित किया। इसे पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, डॉ शिलेंद्र पाठक, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ अवनीत सिंह, डॉ अभिमन्यु पांडेय ने संबोधित किया। इसमें पुस्तकालयाध्यक्ष राजेशधर द्विवेदी,कार्यक्रम के संयोजक प्रो. कमलेश नारायण मिश्रा, प्रो. मनोज कुमार, डॉ मनोज कुमार राय, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉ शक्ति सिंह, डॉ श्याम आदि मौजूद रहे।