तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को पगरा गांव में गैस कनेक्शन दिलवाने का झांसा देकर बाइक सवार ठग ने एक व्यक्ति से 1500 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है। पगरा गांव में बाइक से दो युवक आए। वे निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की बात कह रहे थे। इस बीच उनलोगों ने गांव के महातम पासवान पुत्र जयश्री पासवान को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा, रेगुलेटर आदि दिलाने की बात कहकर मोबाइल से उनका फोटो लिया, एक फॉर्म भरवाया और आधार कॉर्ड का फोटो भी खींचा।
उनसे पन्द्रह सौ रुपए लेकर एक गैस का एक पाइप दे दिया। सायं तीन बजे गैस सिलिंडर व अन्य सामान आने की बात कहकर एक मोबाइल नंबर देकर नौ दो ग्यारह हो गए। इधर, घर के लोगों ने देर शाम तक गैस सिलिंडर व अन्य सामानों के आने का इंतजार करते रहे। देर शाम में पीड़ित ने जब मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वह स्वीच ऑफ बता रहा था।