संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिष्ठित आदित्य बिड़ला चेयमैन्स पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इस साल सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्र धीमन सिंह को आदित्य बिड़ला चेयमैन्स पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जहां सीओओ श्री एन. नागेश, क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह द्वारा मेधावी छात्र- धीमन सिंह को एक लाख रुपये का चेक और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला जी द्वारा हस्ताक्षरित एवं प्रेषित प्रशंसा पत्र प्रदान किया। मेधावी छात्र धीमन ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में 96.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया था। छात्र को उनके माता-पिता के साथ पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया इस अवसर पर एबीपीएस की प्रधानाचार्या स्मिता साही व उप प्रधानाचार्या मनीषा वैष्णव ने अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जसबीर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं बल्कि आदित्य बिड़ला ग्रुप का भी नाम रोशन किया। उन्होंने वर्तमान बैच से भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा- 2025 में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की। वहीं सीओओ श्री एन. नागेश ने सभी को संबोधित करते हुए छात्रों को खुद को केंद्रित रखने और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने जुनून का अनुसरण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। श्री एन. नागेश ने अंत में छात्रों को दिये जाने वाले सम्मान के लिए कुमार मंगलम बिड़ला जी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी छात्रों से आदित्य बिड़ला समूह की गरिमा को बनाए रखने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर साकेत विहार कॉलोनी, मुर्धवा रेणुकूट के रहने वाले छात्र के पिता मनोज सिंह ने कहां कि बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार अपार हर्ष की अनुभूति कर रहा है। समस्त विद्यालय परिवार मेधावी छात्र धीमन सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धीमन को बधाइयां दीं।